पांच दिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में नहीं होगा बदलाव, पड़ेगी कड़ाके की ठंड![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjAsMbj7fET8mZSU8HzMG9zHNlSkHxci5_ofE985sItzb6oBDR3kptFjD0Lvno5WeIplo-fQNwfLgLP97iskpjZu_ISpLdUuJqHTBYB5tnOA0q7xu4IgmUD41ARLwN-eH0kE4lA1QnKEBq5OBy-ADFTVgaYsbIhRQrW8HF7-NIW1GqaBHWWgUeX7qICC5XB/s320-rw/Screenshot_81.jpg)
प्रदेश में कड़ाके की ठंड दिसंबर से ही शुरू होगी। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में विशेष गिरावट नहीं आ पा रही है, बल्कि कुछ क्षेत्रों में तो न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा है। आने वाले पांच दिनों यानी 30 नवंबर तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjAsMbj7fET8mZSU8HzMG9zHNlSkHxci5_ofE985sItzb6oBDR3kptFjD0Lvno5WeIplo-fQNwfLgLP97iskpjZu_ISpLdUuJqHTBYB5tnOA0q7xu4IgmUD41ARLwN-eH0kE4lA1QnKEBq5OBy-ADFTVgaYsbIhRQrW8HF7-NIW1GqaBHWWgUeX7qICC5XB/s320-rw/Screenshot_81.jpg)
शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे। इन दिनों ग्रामीण और शहर के आउटर क्षेत्रों में सुबह सुबह व रात में ठंड बढ़ने लगी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी बाकी क्षेत्रों में ठंड का उतना प्रभाव नहीं पड़ रहा है।