रायपुर रेलवे स्टेशन में नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण 16 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा उपस्थित होंगे। पहले दुर्ग और बिलासपुर छोर पर फुट ओवरब्रिज थे, इसलिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी, इसे ध्यान में रखकर नया फुट ओवरब्रिज बनाया गया है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नया प्लेटफार्म नंबर सात पहले ही शुरू किया जा चुका है। इससे यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत हो रही है। इसके साथ ही यहां पर प्लेटफार्म नंबर एक की तरह ही यात्री सुविधा बढ़ाने पर काम चल रहा है। रायपुर स्टेशन को खूबसूरत बनाने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार विकास कार्य करा रहा है। स्टेशन का रि-डेवलपमेंट होना अभी बाकी है। स्टेशन के पुराने स्ट्रक्चर को तोड़कर नए माडल के रूप में इसे भव्य और आकर्षक बनाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वीआइपी गेट के पास नया माडल रखा जाएगा। 400 करोड़ की से की सूरत बदलेगी।