सड़क हादसा : कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, चार की हुई मौत, दूल्हे की हालत गंभीर - Chhattisgarh

Breaking

सड़क हादसा : कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, चार की हुई मौत, दूल्हे की हालत गंभीर


जांजगीर चांपा जिले के पकरिया जंगल के चंडी देवी मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ है। शिवरीनारायण से शादी से दुल्हन लेकर बलौदा जा रही कार को ट्रक चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार दुल्हन सहित चार लोगों की मौत हो है। दूल्हे की हालत गंभीर है, मौके पर पुलिस बल तैनात है। मूलमूला थाना क्षेत्र की घटना है।

जानकारी के अनुसार, बलौदा निवासी सोनी परिवार शिवरीनारायण में शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे। वापसी के दौरान कार से लौट रहे थे, इसी दौरान विक्रम पथरिया झूलन के जंगल मां चंडी देवी के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार के पर कच्चे उड़ गए।

हादसे में कार में बैठी दुल्हन सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में दूल्हे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है यह घटना रविवार की सुबह करीबन पांच बजे की बताई जा रही है। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।

Pages