चलती ट्रक में अचानक लगी आग, ट्रक में मौजूद ड्राइवर और हेल्‍पर ने कूदकर बचाई अपनी जान - Chhattisgarh

Breaking

चलती ट्रक में अचानक लगी आग, ट्रक में मौजूद ड्राइवर और हेल्‍पर ने कूदकर बचाई अपनी जान


सुकमा । छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना के समय ट्रक में मौजूद ड्राइवर और हेल्‍पर ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह से ट्रक आग की लपटों में घिर गया। ट्रक पर मछली दाना लदा हुआ था जोकि जलकर पूरी तरह से नष्‍ट हो गया। दरअसल, यह घटना सुकमा जिला के पकेला के पास एनएच-30 की है। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक बिलासपुर से आंध्रप्रदेश गुरिवाड़ा ले जाया जा रहा था। ट्रक पर मछली दाना लदा था। इसी दौरान ट्रक का पहिया जोरदार धमाके के साथ फट गया।

टायर फटते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया और जमीन से रगड़ खाने की वजह से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। इसी दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और हेल्‍पर के साथ ट्रक से बाहर कूदकर जान बचाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, आग की लपटें पूरे ट्रक में फैल गई और उसमें लदा मछली दाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रक से निकलने वाला गहरा काला धुआं काफी दूर से नजर आ रहा था। वहीं लोगों ने इस घटना की जानकारी स्‍थानीय पुलिस और दमकलकर्मियों को दी। पुलिस और फायरबिग्रेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

Pages