ट्रैक्टर लेकर निकले युवक की पुल के पास मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - Chhattisgarh

Breaking

ट्रैक्टर लेकर निकले युवक की पुल के पास मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

मस्तूरी क्षेत्र के हिर्री स्थित पुल के पास युवक की लाश मिली है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक शुक्रवार को घर से ट्रैक्टर लेकर निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। इसकी रिपोर्ट से युवक के मौत का कारण स्पष्ट होगा। मस्तूरी क्षेत्र के रिस्दा में रहने वाले नीरज सिंह(35) किसान थे। शुक्रवार को वे घर से ट्रैक्टर लेकर खेत जाने के लिए निकले थे। इसके बाद वे लौटकर घर नहीं आए। देर शाम को स्वजन खेत की ओर गए।

गांव के कोठार में उनका ट्रैक्टर खड़ा था। युवक का पता नहीं चल पाया। इसके बाद स्वजन उनकी तलाश में जुटे थे। सुबह हिर्री स्थित पुल के पास उनकी लाश मिली। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

गांव के लोगों से पूछताछ कर युवक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वे गांव से निकलकर हिर्री तक कैसे पहुंचे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट से युवक के मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

Pages