सनकी आशिक ने छात्रा पर किया ब्लेड से वार, हमला करने के बाद आरोपी फरार - Chhattisgarh

Breaking

सनकी आशिक ने छात्रा पर किया ब्लेड से वार, हमला करने के बाद आरोपी फरार


दुर्ग ।उतई थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा की छात्रा पर आरोपी ने ब्लेड कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया। छात्रा स्वामी आत्मानंद स्कूल से वापस घर आ रही थी। इसी दौरान आरोपी ने छात्रा के गले पर ब्लेड से हमला कर दिया।आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी भूमिल साहू के खिलाफ धारा 307, 341, 506 का मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।उतई थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि सोमवार दोपहर की घटना है। छात्रा के पिता ने शिकायत की है कि उसकी बेटी सोमवार को सुबह 11 बजे आत्मानंद स्कूल में पढ़ने गई थी। बेटी की सहेली ने शाम पांच बजे फोन करके सूचना दी।उसने बताया कि डूंडेरा के रहने वाले भूमिल साहू ने शनि मंदिर के पास बेटी का रास्ता रोक लिया था। उससे कहने लगा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती हो। जिसका छात्रा ने विरोध किया तो हत्या की नियत से ब्लेड से उसके गले पर हमला कर दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया।

Pages