लाखों रुपये की ठगी का शिकार हुआ बैंक मैनेजर - Chhattisgarh
demo-image

लाखों रुपये की ठगी का शिकार हुआ बैंक मैनेजर

Screenshot_24

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगी का ऐसा मामला सामने आया, जहां आनलाइन ठगी करने वाले ठग ने स्टेट बैंक आफ इंडिया, वाणिज्यिक शाखा पुजारी चैंबर्स के मुख्य प्रबंधक अभिजीत गोलदार को ही लाखों रुपये की ठगी का शिकार बना लिया।

ठग ने बड़े ही चालाकी से पहले बैंक मैनेजर का विश्‍वास जीता फिर इसके बाद 1.94 लाख रुपये की ठगी कर ली।ठगों ने बैंक मैनेजर के मोबाइल पर ठगों ने एक मैसेज के साथ लिंक भेजा। मैनेजर ने जैसे ही उस लिंक को क्लिक किया, उनके खाते से 1.94 लाख रुपये पार हो गए। ठगी के शिकार मैनेजर की शिकायत पर न्यू राजेंद्रनगर थाना पुलिस धोखाधड़ी का अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

न्यू राजेंद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि बजाज कालोनी निवासी अभिजीत गोलदार स्टेट बैंक आफ इंडिया वाणिज्यिक शाखा पुजारी चैबर्स में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। 25 फरवरी की सुबह 10 बजे उनके मोबाइल पर 9385781044 नंबर से एक लिंक मैसेज आया।

शातिर ठग ने उस लिंक पर क्लिक करके कुछ जानकारी देने को कहा। अभिजीत ने लिंक को क्लिक करने के बाद उसमें पूछे गए जानकारी को दर्ज किया। कुछ देर बाद ही उनके एसबीआइ के दो खाते से कुल 1.94 लाख रुपये का आहरण हो गया।

Pages

undefined

Contact Form

Name

Email *

Message *