धारदार हथियार से हमला कर दो लोगों की बेरहमी से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Chhattisgarh

Breaking

धारदार हथियार से हमला कर दो लोगों की बेरहमी से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस


दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में देर रात अज्ञात आरोपियों ने दो लोगों की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी। घर के अंदर दोनों के शव खून से लथपथ मिले हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, गनियारी गांव के रहने वाली राजबती साहू 62 वर्ष और पोती सविता साहू 17 वर्ष की घर के अंदर खून से लथपथ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। घर के अन्य सदस्य जब सुबह उठे तो दोनों के शव जमीन पर पड़े हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने घर में सो रहे दादी और पोती की कुल्हाड़ी से वारकर निर्मम हत्या की है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Pages