13 लाख के कबाड़ से भरा ट्रक जब्त - Chhattisgarh

Breaking

13 लाख के कबाड़ से भरा ट्रक जब्त


बिलापसुर।
कबाड़ का अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रायपुर ले जा रहे एक ट्रक को चकरभाठा पुलिस ने पकड़ा है, जब्त ट्रक में 13 लाख 79 हजार का कबाड ़व 10 लाख रुपए कीमती ट्रक बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक चालक रामबाबू पिता परमाराय (25) निवासी भनपुरी रायपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ट्रक में पाए गए कबाड़ की जांच करने के बाद संबंधित कबाड़ी पर कार्रवाई की जाएगी।

Pages