रेलवे कर्मी के सूने मकान में चोरों का धावा - Chhattisgarh

Breaking

रेलवे कर्मी के सूने मकान में चोरों का धावा


बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र के महिमा नगर में रहने वाली रेलवेकर्मी के सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने जेवर और लैपटाप पार कर दिए। ड्यूटी से लौटकर महिला कर्मी ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सिरगिट्टी क्षेत्र के महिमा नगर में रहने वाली कुमारी एन गायत्री बेहरानी रेलवे कर्मी हैं। उनकी ड्यूटी रायपुर में है। वे 27 मार्च की शाम ड्यूटी पर रायपुर गई थी। इसके बाद वे रायपुर में ही रह रही थी। वे 11 अप्रैल की शाम करीब सात बजे अपने घर पर आई।दरवाजा खोलकर वे अंदर गई तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। किचन की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने रेलवे कर्मी के सूने मकान से चांदी के जेवर, टीवी, लैपटाप और बर्तन पार कर दिया था। उन्होंने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

Pages