दुर्ग। लोकसभा निवार्चन मतदान तिथि 7 मई को दृष्टिगत रखते हुये जिले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराये जाने, लोगों को बिना किसी भय के मतदान करने हेतु जागरूक करने, आदतन अपराधियों, गुण्डे बदमाशों पर नकेल कसने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में दुर्ग, मोहन नगर, सुपेला, वैशाली नगर, छावनी, एवं खुर्सीपार थाना के महत्वपूर्ण स्थलों, रेल्वे स्टेशन पावर हाउस आदि क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासनिक, पैरा मिलेदी फोर्स के अधिकारियों एवं जिला पुलिस बल, पैरा मिलेट्टी फोर्स के सैड़कों जवानों के साथ फ्लेग मार्च किया गया । दुर्ग में पुलिस लाईन दुर्ग से फ्लेग मार्च प्रारंभ किया गया जो पटेल चौक, सदर मार्केट, गवली पारा, चण्डी मंदिर, होटल मान, तकियापारा, शिवम, अग्रसेन चौक, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, मालवीय नगर चौक, उतई रोड (गांधी प्रतिमा), पुलिस लाईन में जाकर समाप्त हुयी। भिलाई में पुलिस कण्ट्रोल रूम से फ्लेग मार्च प्रारंभ होकर सुपेला चौक, लक्ष्मी मार्केट, गदा चौक, वैशाली नगर, रामनगर, मुक्तिधाम्, वृन्दानगर, 18 नम्बर रोड, मिलन चौक, अन्ना चौक, गांधी चौक, केम्प-2, प्रकाश बेकरी, अहमद नगर, जलेबी चौक, जवाहर मार्केट, नंदिनी रोड, गौतम नगर, शिवालय, पोस्ट आफिस, एमपीआर रोड, श्रीराम चौक, सुभाष मार्केट, असरफी मस्जिद, केनाल रोड, न्यू खुर्सीपार, लाल मैदान छावनी में फ्लेग मार्च किया गया। इस दौरान आमजनों से बिना किसी भय के मतदान किये जाने हेतु जागरूक किया गया एवं क्षेत्र के आदतन बदमाशों, गुण्डे बदमाशों की भी खबर ली गयी। इसी प्रकार रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड की बारीकी से चेकिंग की गयी, संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया। होटल, लॉज संचालकों को संदिग्ध व्यक्तियों के निवास करने की सूचना तत्काल संबंधित थाना को दिये जाने हेतु हिदायत दिया गया।
दुर्ग पुलिस ने निकला फ्लेग मार्च...
दुर्ग। लोकसभा निवार्चन मतदान तिथि 7 मई को दृष्टिगत रखते हुये जिले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराये जाने, लोगों को बिना किसी भय के मतदान करने हेतु जागरूक करने, आदतन अपराधियों, गुण्डे बदमाशों पर नकेल कसने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में दुर्ग, मोहन नगर, सुपेला, वैशाली नगर, छावनी, एवं खुर्सीपार थाना के महत्वपूर्ण स्थलों, रेल्वे स्टेशन पावर हाउस आदि क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासनिक, पैरा मिलेदी फोर्स के अधिकारियों एवं जिला पुलिस बल, पैरा मिलेट्टी फोर्स के सैड़कों जवानों के साथ फ्लेग मार्च किया गया । दुर्ग में पुलिस लाईन दुर्ग से फ्लेग मार्च प्रारंभ किया गया जो पटेल चौक, सदर मार्केट, गवली पारा, चण्डी मंदिर, होटल मान, तकियापारा, शिवम, अग्रसेन चौक, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, मालवीय नगर चौक, उतई रोड (गांधी प्रतिमा), पुलिस लाईन में जाकर समाप्त हुयी। भिलाई में पुलिस कण्ट्रोल रूम से फ्लेग मार्च प्रारंभ होकर सुपेला चौक, लक्ष्मी मार्केट, गदा चौक, वैशाली नगर, रामनगर, मुक्तिधाम्, वृन्दानगर, 18 नम्बर रोड, मिलन चौक, अन्ना चौक, गांधी चौक, केम्प-2, प्रकाश बेकरी, अहमद नगर, जलेबी चौक, जवाहर मार्केट, नंदिनी रोड, गौतम नगर, शिवालय, पोस्ट आफिस, एमपीआर रोड, श्रीराम चौक, सुभाष मार्केट, असरफी मस्जिद, केनाल रोड, न्यू खुर्सीपार, लाल मैदान छावनी में फ्लेग मार्च किया गया। इस दौरान आमजनों से बिना किसी भय के मतदान किये जाने हेतु जागरूक किया गया एवं क्षेत्र के आदतन बदमाशों, गुण्डे बदमाशों की भी खबर ली गयी। इसी प्रकार रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड की बारीकी से चेकिंग की गयी, संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया। होटल, लॉज संचालकों को संदिग्ध व्यक्तियों के निवास करने की सूचना तत्काल संबंधित थाना को दिये जाने हेतु हिदायत दिया गया।
News Vision
News Vision India Get latest news