बांदा । घर के दरवाजे पर लगे हैंडपंप में नहाने गईं मां-बेटी की सपोर्ट वायर में करंट उतर अने से चपेट में आकर मौत हो गई। विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश रहा। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार अतर्रा व थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मिली जानकारी के अनुसार बदौसा थानाक्षेत्र के चंदौर गांव के मजरा गर्गपुर के बलवंता पुरवा में मंगलवार को दोपहर उर्मिला (55) पत्नी चुनबाद यादव अपने घर के दरवाजे के सामने लगे हैंडपंप पर नहा रही थी। हैंडपंप का हत्था पकड़ कर पानी निकालने लगी। तभी पास में लगे बिजली पोल के सपोर्ट वायर में हाथ छू जाने से वह करंट की चपेट में आ गई। अचानक ही वह जमीन में गिर पड़ी। मां को गिरता देख उठाने आई पुत्री रेखा (19) भी करंट की चपेट में आ गई। करंट से मां-बेटी की घटनास्थल पर मौत हो गई। ग्रामीणों नें बिजली विभाग को फोन करके आपूर्ति बंद कराई और दोनों को उठाया।
सपोर्ट वायर में करंट उतरने से चपेट में आकर मां-बेटी की मौत
बांदा । घर के दरवाजे पर लगे हैंडपंप में नहाने गईं मां-बेटी की सपोर्ट वायर में करंट उतर अने से चपेट में आकर मौत हो गई। विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश रहा। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार अतर्रा व थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मिली जानकारी के अनुसार बदौसा थानाक्षेत्र के चंदौर गांव के मजरा गर्गपुर के बलवंता पुरवा में मंगलवार को दोपहर उर्मिला (55) पत्नी चुनबाद यादव अपने घर के दरवाजे के सामने लगे हैंडपंप पर नहा रही थी। हैंडपंप का हत्था पकड़ कर पानी निकालने लगी। तभी पास में लगे बिजली पोल के सपोर्ट वायर में हाथ छू जाने से वह करंट की चपेट में आ गई। अचानक ही वह जमीन में गिर पड़ी। मां को गिरता देख उठाने आई पुत्री रेखा (19) भी करंट की चपेट में आ गई। करंट से मां-बेटी की घटनास्थल पर मौत हो गई। ग्रामीणों नें बिजली विभाग को फोन करके आपूर्ति बंद कराई और दोनों को उठाया।
News Vision
News Vision India Get latest news