बिलासपुर । करवा चौथ और दीवाली से पहले बिलासपुर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। रेलवे परिक्षेत्र के स्टेशन रोड और तारबाहर चौक पर दीए और पूजा सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं। इस बार मध्य प्रदेश के चंदिया जिले से कुम्हारों की टोली पहले ही आ पहुंची है। उनके साथ लाए गए मिट्टी के दीए और करवे बाजार में खूब धूम मचा रहे हैं। कुम्हारों के चाक ने गति पकड़ ली है। दीयों के साथ-साथ मिट्टी की ग्वालिन भी बना रहे है।रेलवे स्टेशन मार्ग पर हर साल मध्य प्रदेश के चंदिया जिले से कुम्हारों की टोली दिवाली से पहले पहुंचती है।इस बार वे विजयादशमी की रात को ही यहां आ गए।
बिलासपुर । करवा चौथ और दीवाली से पहले बिलासपुर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। रेलवे परिक्षेत्र के स्टेशन रोड और तारबाहर चौक पर दीए और पूजा सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं। इस बार मध्य प्रदेश के चंदिया जिले से कुम्हारों की टोली पहले ही आ पहुंची है। उनके साथ लाए गए मिट्टी के दीए और करवे बाजार में खूब धूम मचा रहे हैं। कुम्हारों के चाक ने गति पकड़ ली है। दीयों के साथ-साथ मिट्टी की ग्वालिन भी बना रहे है।रेलवे स्टेशन मार्ग पर हर साल मध्य प्रदेश के चंदिया जिले से कुम्हारों की टोली दिवाली से पहले पहुंचती है।इस बार वे विजयादशमी की रात को ही यहां आ गए।