दूसरे पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने उसके सामने ही पी लिया जहर, फिर जो हुआ... - Chhattisgarh

Breaking

दूसरे पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने उसके सामने ही पी लिया जहर, फिर जो हुआ...


कांकेर: नगर में एक बूट हाऊस के मालिक की पत्नी, प्रतिमा डे, ने मंगलवार को अपनी दुकान के सामने आत्महत्या का प्रयास करते हुए जहर पी लिया। पड़ोसियों की सूचना पर दुकानदार रमेश विश्वास तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति में सुधार की खबर मिली है।

सुसाइड नोट भी लिखा

जहर पीने से पहले प्रतिमा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपने दूसरे पति पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में उसने उल्लेख किया है कि उसका पति उसे मारपीट करता है और खाने-पीने के लिए भी उसे परेशान करता है। इसके अलावा, उसने अपने पूर्व पति से दो बच्चों के बारे में भी लिखा है, जिनसे बात करने पर उसका वर्तमान पति उसे प्रताड़ित करता है। इस सब से तंग आकर उसने आत्महत्या का कदम उठाने का निर्णय लिया।

आरोपी बात से मुकर गया

प्रतिमा ने अपने पूर्व पति के निधन का भी जिक्र किया, जिससे उसे दो बच्चे हैं। उसने यह भी बताया कि उसने रमेश को उसके पहले पति और बच्चों के बारे में जानकारी दी थी। उस समय रमेश ने पहले पति के बच्चों का पालन-पोषण करने की बात कही थी पर बाद में मुकर गया। बच्चों को भगा दिया। मेरे बच्चे अपने मामा के सहारे जीवन-यापन कर रहे हैं। इस स्थिति ने उसे मानसिक तनाव में डाल दिया था, जिसके कारण उसने यह गंभीर कदम उठाने का सोचा।

महिला की हालत सुधरने पर लिया जाएगा बयान, पुलिस

इस बारे में एएसआई टीकम सोने ने बताया, महिला का इलाज चल रहा है। रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। महिला की हालात सुधरने पर बयान लेंगे।

Pages