ठगी करने के आरोप में 7 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज - Chhattisgarh

Breaking

ठगी करने के आरोप में 7 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज


कोरबा, निजी कंपनी के डायरेक्टर सहमालिक सहित 7 लोगो के खिलाफ पुलिस ने ठगी करने के आरोप में नामजद अपराध दर्ज किया है। निजी कंपनी के डायरेक्टर सहमालिक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय से तीन दिन की रिमांड पर लिया है। शेष 6 नामजद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। प्रकरण में मुख्य कथित आरोपी निजी कंपनी के डायरेक्टर सहमालिक के अलावा अन्य 6 के विरुद्ध ठगी करने के लिए षड्यंत्र रचने के आरोप में जुर्म दर्ज किया गया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ब्याज का लालच देकर कई फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाकर जिलेभर में ठगी का कारोबार करने की आरोपित कंपनी पर 100 करोड़ से ऊपर की ठगी करने का आरोप हैं। कंपनी में ठगी करने के कथित आरोपी सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Pages