![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhGszkhM_qcV-OhIeekW9jm2uo4VNbTDW-5MJ1KwyZzpHnp7J4jko7eCCWXRNtRnlCfgHx9LTCW6cw1G-a9OpA4n_62q5uNsVX7zE6j0WEjfLVZSu61RX61ncONTiTZ5Yf-Unv_KBE0Bsh2AKv1iAq2JUTwrNV381TfeC66v10dWF56m0QvBCpLdI1yx0H1/w650-h402-rw/Screenshot_770.png)
बीजापुर: बस्तर में नक्सलियों की कायराना हरकतें सामने आई हैं. सुरक्षा बलों के साथ सीधी मुठभेड़ में नक्सली लगातार मात खा रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने फिर से ग्रामीणों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. मुखबिर होने के आरोप में आदिवासी ग्रामीण की हत्या: लोगों में भय का माहौल बनाए रखने के लिए नक्सलियों ने मुखबिर होने के आरोप में आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी है।
पुलिस के अनुसार भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशामुंडी गांव के 41 वर्षीय ग्रामीण भद्रू सोढ़ी पिता हिड़मा की 26 जनवरी की शाम कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. मौके से नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चा बरामद किया गया है. इसमें नक्सलियों ने भद्रू पर देशद्रोही का साथ देने, सलवा जुडूम में काम करने और पार्टी की जानकारी पुलिस को देने का आरोप लगाया है.
भैरमगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. ज्ञातव्य है कि सुरक्षा बलों के नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली संगठन को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही नक्सलियों के कोर एरिया में नए सुरक्षा कैंपों के निर्माण से नक्सलियों का आधार क्षेत्र सिकुड़ता जा रहा है। इसी हताशा में नक्सली आम निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं, ताकि उनका वर्चस्व कायम रह सके।