रायपुर के जैन मंदिर में चोरी, दान पेटी पार - Chhattisgarh

Breaking

रायपुर के जैन मंदिर में चोरी, दान पेटी पार


रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसींवा इलाके स्थित जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोला है. मंदिर में रखे दान पेटी को चोर ले उड़े. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. हालांकि दान पेटी में कितने पैसे थे इसकी कोई जानकारी नहीं है.

जानकारी के अनुसार, धरसींवा के सांकरा के श्री श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने धावा बोला और दान पेटी उठाकर ले गए. चोरी की घटना की सूचना मिलते ही टीआई धरसींवा और चौकी प्रभारी सिलतरा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि चोरों ने दीवार फांदकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया और फिर मंदिर के दरवाजे की कुंडी के बोल्ट खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जैन मंदिर में इस चोरी की घटना से जैन समाज में नाराजी देखी जा रही है.

Pages