नशे में धुत छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी निर्मम हत्या - Chhattisgarh

Breaking

नशे में धुत छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी निर्मम हत्या


बिलासपुर । सकरी थाना क्षेत्र स्थित अटल आवास मैं पुलिस की लापरवाही के चलते दोहरा हत्याकांड होते-होते रह गया। लगातार चौबीस घंटे के लड़ाई झगड़ में छोटे भाई ने टंगिया से हमला कर अपने बड़े भाई का सिर चकनाचूर कर दिया है। बड़े भाई की मौत मौके पर ही हो गयी है। घटना के समय मृतक की पत्नी,बच्चे और मां बाप भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस घटना के कुछ समय पहले स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया..लेकिन हमेशा की तरह ना तो पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही डायल 112 ही पहुंचा। बहरहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना सकरी थाना क्षेत्र स्थित अटल आवस की है। बताया जा रहा है कि बीती रात्रि अटल आवास में रहने वाले दो भाइयों के बीच झगडा हुआ। छोटा भाई मनमोहन बंजारे आटो चलाने का काम करता है। बड़ा भाई मूलचन्द भी रोजी मजदूरी कर परिवार पालता है। देर रात्रि शराब के नशे में बड़े भाई मुलचन्द बंजारे और छोटे भाई मनमोहन बंजारे के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनो भाइयों के मां बाप के अलावा मृतक मूलचन्द की पत्नी भी मौजूद थी।

जानकारी मिल रही है कि झगड़ा देर रात्रि से शुरू होकर आज यानी रविवार तक चला। इसी दौरान आवेश में छोटा भाई आटो चालक मनमोहन ने अपने बड़े भाई पर टंगिया और बांस से हमला कर दिया। करीब साढ़े दस बजे के आसपास आरोपी मनमोहन के औचक हमले से बड़ा भाई मूलचन्द जमीन पर गिर गया। क्रोध में आरोपी मनमोहन टंगिया से बड़े भाई के सिर पर हमला करता रहा। और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

लोगों ने बताया कि घटना के कुछ घंटे पहले झगड़ा की जानकारी थाने को दी गयी। लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। हत्या की जानकारी के बाद पुलिस पहुंच गीय। लोगों में आक्रोश है कि यदि समय पर पुलिस पहुंच जाती तो शायद मूलचन्द आज हमारे बीच में होता। हत्या के समय परिवार के सभी लोग मौजूद थे। लेकिन हैवानियत का नजारा देखकर कोई झगड़ा छुड़ाने नहीं गया। देर से ही सही पुलिस मौके पर पहुंची..लेकिन मूलचन्द की मौत हो चुकी थी।

आसपास के लोगों ने बताया कि मूलचन्द के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक जानकारी मिल रही है कि मृतक की पत्नी की हालत भी नाजुक है। फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल मृतक की पत्नी की स्थिति गंभीर है..इलाज भी चल रहा है।

Pages